एटा: एटा-कासगंज हाईवे पर गांव सुपेटी में कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, डिलिवरी बॉय गंभीर घायल, मारहरा विधायक ने भेजा मेडिकल
एटा-कासगंज हाईवे पर मिरहची थाना क्षेत्र के गांव सुपेती के सामने एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक डिलीवरी बॉय गंभीर रूप से घायल हो गया।रविवार सुबह हादसे के समय मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी बुलंदशहर जनपद के डिवाई जा रहे थे। उन्होंने घायल को सड़क पर तड़पते देखा तो अपना काफिला रोक दिया। विधायक ने तत्काल मिरहची पुलिस और एम्