जेल रोड के सामने शुक्रवार रात11.45के करीब एक अज्ञात व्यक्ति घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा मिला जानकारी के अनुसार जेल रोड के सामने शहरी हाईवे पर निर्माण कार्य चल रहा उसके पास से गुजरते समय वह बाइक के असंतुलित होने से बाइक सहित गिर कर घायल हो गया , सूचना मिलने पर डायल112के पायलट कमलेश बड़कनिया और आरक्षक देवांग ठाकुर मौके से घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया