बदायूं: निजामपुर पस्तोर गांव में जर्जर बिजली की लाइन से ग्रामीण परेशान, कई बार अधिकारियों से शिकायत के बावजूद बिजली नहीं मिली
Budaun, Budaun | Jun 14, 2025 बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र के गांव निज़ामपुर पस्तोर गांव में बिजली कर्मियों ने तार का मौत का जाल बिछाया हुआ है। बिजली कर्मियों ने लाइन इस तरह डाली है कि मौत का जाल बनता चला जा रहा है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों का आरोप है की बिजली कर्मचारी लाइन ठीक करने के नाम पर 500 से 1000 रुपये वसूलते है। गांव में लगभग 150 कनेक्शन है।