जोधपुर की नई सड़क पर शुक्रवार दोपहर 1बजे व्यापारियों ने नगर निगम की टीम का जमकर विरोध किया। नई सड़क व्यापारी संघ के अध्यक्ष नवीन सोनी ने बताया कि नई सड़क व्यापारी संघ हर समय निगम को सहयोग करता है पिछली कार्यवाही मे पुरे दिन अतिक्रमण टीम के साथ बरामदो से हुवे सामान की जब्ती तक मे सहयोग किया गया मग़र सिर्फ दिखाने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाती है ।