कोरांव: पिपराव में थ्रेसरिंग के दौरान अचानक आग लगने से जले ट्रैक्टर और थ्रेसर को जेसीबी मशीन से पहुंचाया गया घर
कोरांव थाना क्षेत्र के पिपराव गांव में थ्रेसरिंग करने के दौरान बृहस्पतिवार को जले ट्रैक्टर और थ्रेसर को शुक्रवार को सायं 5 बजे के करीब जेसीबी मशीन की मदद से जले हुए ट्रैक्टर और थ्रेसर को पीड़ित किसान के घर तक पहुंचाया गया। हालांकि ट्रैक्टर बुरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे किसान काफी चिंतित और परेशान है।