सफीपुर: सफीपुर क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने गए कर्मचारियों पर हमला, कई लोग घायल, बकाया बिल वसूली के दौरान हुई मारपीट
सफीपुर के देवगांव में बकाया बिजली बिल वसूली और चोरी की जांच करने गई विद्युत विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया। पास खड़े किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो फोन में कैद कर लिया जो कि आज गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे वायरल हो गया। बिजली चेकिंग जांच के दौरान दिगपाल यादव, सुरेश और गोविंद को कटिया डालकर बिजली चोरी करते पाया गया। कार्रवाई की चेतावनी देने पर दिगपाल अपने साथि