देवभोग: उरमाल में गुपचुप बेचने वाले युवक को बाइक ने मारी ठोकर, घायल युवक की घटनास्थल पर हुई मौत
मिली जानकारी अनुसार गरियाबंद जिले के देवभोग विकासखंड अंतर्गत ग्राम उरमाल में बीते रात दर्दनाक घटना हुआ जिनमें गुप चुप ठेला वाला युवक को तेज गति से आ रही अज्ञात बाइक वाले ने ठोक दिया,घटना इतना जबरदस्त था की गुप चुप बेच रहे युवक का घटना स्थल पर मौत हो गयी,देवभोग पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव को पी एम के बाद परिजन को सौंपने की तैयारी की जा रही है।