इमामगंज: सीओ की सक्रियता से गुदिया गांव के मृतकों के परिजनों को आपदा के तहत मिला 4-4 लाख का चैक
Imamganj, Gaya | Sep 11, 2024 इमामगंज थाना क्षेत्र के गुदिया गांव के दो लोगों की बीते 24 अगस्त को मवेशी चराने के दौरान आकाशिय बिजली के चपेट में आने से मृत्यु हो गई थी। वहिं बुद्धवार को मृतक प्रिंस यादव और प्रदीप यादव के परिजनों को इमामगंज सीओ सुनीता कुमारी ने आपदा के तहत चार चार लाख का चैक दिया। इस मौके पर हम सेक्युलर पार्टी के जिलाध्यक्ष नारायण माँझी,उपाध्यक्ष इकराम खान,संगठन प्रभारी