निघासन: फरदहिया गांव में तेंदुए का आतंक, घर में बंधे बछड़े को बनाया निवाला, वन विभाग की चुप्पी पर उठे सवाल
लखीमपुर खीरी जिले के निघासन वन रेंज के बेलराया क्षेत्र अंतर्गत सिंगाही थाना क्षेत्र के फरदहिया गांव में बीती देर रात तेंदुए ने आतंक मचा दिया। तेंदुआ गांव निवासी बेचे लाल पुत्र मिन्हीलाल के घर की घारी में बंधे बछड़े को जबड़े में दबोचकर पास के गन्ने के खेत में ले गया। सुबह बछड़ा मृत अवस्था में मिलने पर गांव में दहशत फैल गई।