इंदौर-बैतुल हाइवे मार्ग के गड्ढे भरने का कार्य शुरू– भाजपा नेता सुनील पुरोहित ने सांसद व संभागायुक्त को अवगत कराया था समस्या से देवास। लंबे समय से जर्जर इंदौर-नेमावर बैतुल हाइवे मार्ग की हालत से आमजन परेशान थे। जगह-जगह बने गड्ढों के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी और आएदिन दुर्घटनाएं हो रही थीं। स्थानीय लोगों की इस समस्या को गंभीरता से लेत