बिसौली: बिसौली नगर से होते हुए दंडवत यात्रा करते युवक ने मुरादाबाद से मनोना धाम दर्शन की पेश की आस्था की अनोखी मिसाल
Bisauli, Budaun | Dec 21, 2025 मुरादाबाद से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित प्रसिद्ध मनोना धाम के दर्शन के लिए एक युवक ने अनोखी आस्था का परिचय देते हुए दंडवत यात्रा शुरू की है। युवक अपने घर से निकलकर रविवार को 4 बजे करीब बिसौली नगर से होते हुए दंडवत करते हुए मनोना धाम की ओर बढ़ रहा है। युवक की यह यात्रा लोगों के बीच आस्था और श्रद्धा का विषय बनी हुई है।