मेजा: सड़क हादसे में समाजसेवी के बेटे के निधन पर मेजा रोड व्यापार मंडल ने मेजा में शोक सभा का आयोजन किया
Meja, Allahabad | Nov 17, 2025 मेजा रोड व्यापार मंडल ने आज सोमवार दोपहर समय लगभग 12:00 के आसपास मेजा में एक शोकसभा का आयोजन किया। यह शोकसभा भटौती में हुए सड़क हादसे में समाजसेवी सिद्धांत तिवारी निवासी जनावर के बेटे पार्थ के निधर पर आयोजित की गई। व्यापारियों ने पार्थ के असमय निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई।