भिंड नगर: परा गांव में अज्ञात वाहन ने बालिका को मारी टक्कर
अटेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत परा गांव में अज्ञात बाहन ने बालिका को टक्कर मार दी जिसकी बजह से बालिका घायल हो गई।दरअसल मंगलवार की रोज दोपहर करीब 1 बजे अंकिता नामक बालिका अपने घर के बाहर खेल रही थी तभी तेज़ रफ़्तार आ रहे अज्ञात बाहन ने अंकिता नामक बालिका को टक्कर मार दी जिसकी बजह से अंकिता नामक बालिका घायल हो गई घायल अंकिता नामक बालिका को उसके परिजन के द्वारा इला