हाथी ने मचाया उत्पात, दीवार और फसल को किया नष्ट। बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के शिलाड़ीह में बीते रात हाथियों के झुंड से बिछड़ा एक हाथी ने शिलाड़ीह निवासी जुम्मन मंडल के बाउंड्री और गेट को तोड़ दिया, जिसके बाद बाउंड्री के अंदर लगे फसल को भी नष्ट कर दिया । वहीं ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय पंचायत समिति सदस्य राजकुमार गिरी को दिया। जिसके बाद रा