नईगढ़ी: "हमार पियबा चलाबय डीजल गाड़ियां " गाने पर स्कूल में डांस करने वाले शिक्षक की जिला शिक्षा अधिकारी की गिरी गाज
Naigarhi, Rewa | Nov 19, 2025 हाल ही में मऊगंज जिले के नईगढ़ी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटहा कला के एक शिक्षक जो 14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर भोजपुरी अश्लील गाने पर क्लास में डांस करने वाले शिक्षक पर जिला शिक्षा अधिकारी राम राज प्रसाद मिश्रा की गाज गिरी है। उन्होंने ने निचले अधिकारियों से शिक्षक के खिलाफ जांच प्रतिवेदन की तलब की है।