डुमरांव: महाराजा कोठी के पास दो ट्रेलरों की टक्कर में भीषण आग, ट्रेलर चालक जिंदा जला, मौके पर मौत, पुलिस जांच में जुटी
आरा बक्सर फोरलेन पर महाराजा कोठी के समीप सोमवार की सुबह 5 बजे दो ट्रेलरों की टक्कर के बाद दोनों में आग लग गई। इनमें एक ट्रेलर का चालक जिंदा जल गया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान यूपी के महाराजगंज के गोनरिया राजा गांव निवासी देवेंद्र कुमार के रूप में हुई है। घटना के आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को बाहर निकाला।