ऊटारी रोड़ पिछले चार वर्षों से एक प्रेमी युगल के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग के बाद उंटारी रोड थाने की पुलिस के हस्तक्षेप के बाद क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में शिव संपत धाम मंदिर परिसर में शादी सम्पन्न हो गयी। हालांकि इतने मशक्कत के बाद भी लड़का पक्ष से उसके माता पिता शादी समारोह में शामिल नहीं हुए। थाने के मुरमा कला की लड़की ओर लहर बंजारी का लड़का है ।