सांगोद. कनवास थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। शनिवार रात्रि करीब 9 बजे दरा–कनवास मुख्य सड़क मार्ग पर मोरूकला के समीप बाइक और इक्को कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान अनिल पुत्र बाबूनारायण पारेता, उम्र 28 वर्ष, निवासी आंवा गांव के रूप में हुई है।