पिछोर ग्राम नांद में तीन खेत जलकर हुए खाक
ग्राम नांद में आज दोपहर कुछ किसानों के खेतों में स्पार्किंग से आग की चपेट में आ गए और लाखों की गेहूं की फसल कुछ ही समय में राख हो गई जल्दी ही पिछोर के दमकलों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया तब तक बहुत नुकसान हो चुका था