लाहौल: देश में हरियाली का संदेश और लद्दाख में लोकतंत्र की बहाली की मांग को लेकर हो रही दिल्ली चलो यात्रा: समाजसेवक सोनम वांगचूक
दिल्ली चलो यात्रा पर निकले समाजसेवक सोनम वांगचूक ने रविवार को स्पीति पहुंचने पर कहा कि देश मे चतों तरफ हरियाली का संदेश और लद्दाख मे लोकतंत्र की बहाली को लेकर यात्रा की जा रही है। उन्होंने कहा कि 15 दिन बाद वह दिल्ली पहुंचेगे। तब तक उम्मीद है कि सरकार उनकी मांगे मन लेगी और हमारे नेताओं को वार्ता के लिए बुलाएगी। जरूरत पड़ी तो हम राजघाट पर अनशन पर बैठ जाएंगे।