प्रमुख बाजार खेरमाई रोड में सीवर लाइन के चलते नालियां हुई जाम।स्मार्ट सिटी सतना में इन दिनों सीवर लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है।लेकिन कार्य व्यवस्थित रूप से नही होने से प्रमुख बाजार से खेर माई रोड में नालियां जाम हो जाने से दुकानदार परेशान हो रहे है। वीडियो वायरल कर नगर निगम अमले की कार्य प्रणाली पर स्थानीय व्यवसासियों ने सवाल खड़े किए है।