कांकेर: जिले में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 14 मार्च तक विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन
Kanker, Kanker | Feb 22, 2024 शैक्षणिक सत्र वर्ष 2023-24 के लिए जिले में संचालित समस्त शासकीय तथा अशासकीय महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं, वह 14 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।साथ ही ऐसे विद्यार्थी जिनका परीक्षा परिणाम विलंब से घोषित हुआ है और विलंब से संस्थाओं में प्रवेश हुआ है, वे भी आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।