बालाघाट: आंवलाझरी चौक के पास मोटरसाइकिल की टक्कर से घायल वृद्ध की अस्पताल में मौत
भरवेली थाना क्षेत्र के बैहर रोड ग्राम आंवलाझरी चौक के समीप 30 नवंबर की शाम मोटरसाइकिल की टक्कर से 65 वर्षीय रामलाल कुंभलकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। रामलाल ग्राम टवेझरी के निवासी थे और आंवलाझरी में एक प्रतिष्ठान में रात्रिकालीन चौकीदारी का काम करते थे हादसे के समय वे पैदल ड्यूटी पर जा रहेथे