11दिसंबर2025समय6:30पर पुलिस लाइन स्थित साइबर थाना में ठगी के शिकार लोगों के एक लाख तिरासी हजार तीन सौ इक्यावन रुपए कराए गए वापस।जिनमें नैतिक रवि कुमार,राम लखन श्रीवास्तव,विजय कुमार,अनीस,जीत बहादुर, आदि के जो अलग अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले है इनके पैसे वापस कराए गए।साइबर थाना प्रभारी अजय सिंह तोमर ने सभी से अपील की अपनी व्यक्तिगत।