चिरुडीह गांव निवासी मनीष महतो ने सोहराय और कोहबर जैसी पारंपरिक लोकचित्रकलाओं को अपनी अद्भुत प्रतिभा से नई पहचान दी है। उन्होंने न केवल अपनी कला के माध्यम से देश–विदेश में झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को सम्मान दिलाया है, बल्कि पूरे राज्य का गौरव भी बढ़ाया है।अपने गाँव को “आर्टिस्ट विलेज” के रूप में विकसित करने का उनका प्रयास लोककला संरक्षण की दिशा में एक प्रे