जिले के लवकुश नगर जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत टिकरी निवासी नत्थू पिता बब्बू राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया की उसी के गांव में रहने वाला दुलीचंद राजपूत शराब बेचता है।आज बुधवार के रोज रात करीब 8:30 बजे वह दुलीचंद के पास शराब लेने गया था । दुलीचंदानी शराब पी रखी थी।