मधुबनी जिला के बेनीपट्टी अनुमंडल के मधवापुर प्रखंड के पिरोखर पंचायत भवन के निकट NH 527 C सड़क पर शनिवार की सुवह करीब आठ बजे डायल 112 पुलिस जीप की ठोकर से बाइक पर शराब लेकर जा रहे दो शराब धंधेबाज की मौत हो गयी। इससे आक्रोशित लोगो ने सड़क जाम कर पुलिस का विरोध किया। सड़क जाम हटाने गए पुलिस पर पथराव किया। व हथियार छीनने की कोशिश की। पुलिस ने हवाई फायरिंग भी किया।