परसिया: वार्ड 16 में शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग, ऑटो ड्राइवर का मकान खाक, गृहस्थी का सामान जला
परासिया के वार्ड क्रमांक 16 में बुधवार सुबह 10:30बजे कैलाश राय के मकान में आग लग गई। शार्ट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है। आग से कैलाश राय की गृहस्थी का पूरा सामान जल गया। घर में कुछ भी नहीं बचा। नगर पालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहंुची। आग पर जब तक काबू पाया जाता घर में कुछ नहीं बचा।कपडे, बच्चों की कापी किताबे, अनाज, किराना सामान सब जल गया।