टिब्बी क्षेत्र के कुलचंद्र गांव के प्रतिभाशाली खिलाड़ी तेज गेंदबाज दानिश भाम्भू का चयन बीसीसीआई की ओर से अहमदाबाद में आयोजित प्रतिष्ठित विजय हजारे ट्रॉफी के लिए राजस्थान की टीम में हुआ है। दानिश भाम्भू के चयन से टिब्बी सहित पूरे जिले में खुशी की लहर है। जिला क्रिकेट संघ सचिव मनीष धारणिया के अनुसार ग दानिश भाम्भू एक प्रतिशाली तेज गेंदबाज हैं।