सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के किरवा गांव में 6 दिवसीय मामा जी क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार करीब 12:00 कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा ने शुभारंभ किया,मेवाड़ा ने कहा की ऐसी प्रतियोगिता युवाओं को अनुशासन आत्मविश्वास और टीमवर्क की भावना पैदा करती है,वही खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, 32 में भाग लेगी जिसका फाइनल 11 जनवरी को खेला जाएगा।