बिरनी थाना पुलिस ने रेप के आरोपी पुनीलाल साव को गिरफ्तार कर रविवार को दोपहर 2 बजे सिविल कोर्ट गिरिडीह में पेश किया, जहां न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। जेल भेजने से पूर्व आरोपी का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने बिरनी थाना में लिखित आवेदन देकर रेप की घटना की शिकायत दर्ज कराई थी।