करसोग: तत्तापानी पंचायत के मरोला गांव में हुआ श्री मूल मांहूनाग व देवता श्री बडयोगी का देव मिलन
Karsog, Mandi | Nov 25, 2025 ग्राम पंचायत तत्तापानी के मरोला गांव में परंपरागत देव संस्कृति के अनुरूप मंगलवार रात 9 बजे श्री मूल मांहूनाग व देवता श्री बडयोगी का पावन देव मिलन संपन्न हुआ। यह दिव्य संगम स्थानीय लोगों के लिए श्रद्धा, आस्था और उत्साह का केंद्र बना रहा।गुर काहन चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि देव मिलन के दौरान ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना की गई