दुमका दुधनी चौक पर तेज़ रफ़्तार वाहन बेकाबू, दुकान–ठेला सहित कई गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त दुमका। दुधनी चौक पर एक तेज़ रफ़्तार वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गया। हादसे में सड़क किनारे लगी दुकान, ठेला और खड़ी कई गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन की रफ़्तार काफी अधिक थी, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच