कालाढूंगी: रकसिया नाले के निर्माण के लिए विधायक बंशीधर भगत ने सीएम धामी का जताया आभार
हल्दूपोखरा नायक, पाण्डेय नावाड, हिम्मतपुर बैजनाथ की जनता ने उंचापुल पहुंचकर रकसिया नाले के निर्माण के लिए विधायक बंशीधर भगत सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। कहा लंबे समय से क्षेत्र में जलभराव की जो समस्या थी, वह अब रकसिया नाले के निर्माण से समाप्त हो रही है।