बाली: भाटुंद में मरुधरा ग्रामीण बैंक में हुई चोरी की वारदात का सीसीटीवी कैमरे में कैद चोर की तस्वीर, पुलिस ने तलाश शुरू की
Bali, Pali | Nov 20, 2025 बाली उपखंड के भाटूंद में दो स्थानों पर चोरी की वारदातें हुईं। चोरों ने राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की खिड़की तोड़कर प्रवेश किया और कुछ ही देर बाद वाराही माता मंदिर का भंडारा भी तोड़ दिया था जिसकी वारदात का सी सी टीवी कैमरे कैद हुई चोर की तस्वीर