निवास: रिपटा ग्राम में दो बाइकों की हुई टक्कर, युवक और युवती घायल
Niwas, Mandla | Dec 31, 2025 निवास थाना क्षेत्र अंतर्गत निवास से मंडला मार्ग के बीच रिपटा ग्राम में दो बाईकों की आमने सामने टक्कर होने का मामला सामने आया हैं जिसमें बाइक सवार युवक , युवती घायल हुए जिन्हें निवास सीएचसी में लाकर भर्ती कराया गया हैं यहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया हैं ।