कपासन: तरनावो का खेड़ा में 6 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, रेवलिया खुर्द की टीम बनी विजेता, हंटर क्लब उपविजेता
तरनावो का खेड़ा में छह दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन , रेवलिया खुर्द की टीम विजेता , जबकि हंटर क्लब तरनावो का खेड़ा उपविजेता बना। आयोजन समिति के गोपाल जाट नारियां ने शनिवार दोपहर बाद 12 बजे बताया कि प्रतियोगिता में राजू सतपुड़ा को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और विक्रम रावल को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया। विजेता टीम रेवलिया खुर्द को 25,000 रुपये नकद पुरस्कार