प्रयागराज में गूंजे ढोल-नगाड़े, काउंसिल चुनाव में सुशील कुमार पांडेय ने दाखिल किया नामांकन, समर्थकों का उमड़ा सैलाब
Sadar, Allahabad | Nov 17, 2025
संगम नगरी आज चुनावी जोश से सराबोर रही, जब अधिवक्ता सुशील कुमार पांडेय ने भारी उत्साह और उमंग के बीच अपना नामांकन दाखिल किया। ढोल-नगाड़ों की तेज धुनों, फूल-मालाओं और समर्थकों के जोशीले नारों ने पूरे बार काउंसिल परिसर को जीवंत कर दिया।सुशील कुमार पांडेय अपने समर्थकों के विशाल काफ़िले के साथ नामांकन स्थल पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।