छबड़ा: छबड़ा कृषि उपज मंडी में मक्का, गेहूं, सोयाबीन, सरसों, चना, धनिया जिंस की हुई नीलामी, मंडी प्रशासन ने लगाई जिंस की बोली
छबड़ा कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को दूर राज क्षेत्र के किसान अपनी अपनी जिंस नीलामी को लेकर पहुंचे छबड़ा कृषि उपज मंडी में मंडी प्रशासन की ओर से मक्का गेहूं,चना सरसों,धनिया की नीलामी बोली लगाई गई काश्तकारों द्वारा मक्का की उपज मंडी मेंसबसे अधिक लेकर लाया जा रहा हे मंडी में रोजाना 22000 कट्टी सभी जींस की रोज आवक देखने को मिल रही है मंडी में किसान मक्का के अलाव