बल्देवगढ़ खरगापुर मार्ग पर प्रेम नगर के पास एक ट्रक चालक ने बाइक सवारों को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी।जिसमें बाइक सवार पिता पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए।गंभीर रूप से घायल छक्की रजक निवासी मनपसार जो कि अपनी पुत्री का इलाज करने के लिए टीकमगढ़ जा रहा था।तभी प्रेम नगर के पास यह हादसा हो गया। घायलों को बल्देवगढ़ सीएचसी से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।