अनूपगढ़: अनूपगढ़ के गांव 15 ए में मजदूरी नहीं मिलने पर राजमिस्त्री चढ़ा 50 फीट ऊंचे मंदिर के गुबन्द पर
अनूपगढ़ के गाँव 15ए के राजू नायक के द्वारा गाँव में मंदिर का निर्माण करवाया गया था मगर राजमिस्त्री को 81 हजार रुपये की मजदूरी नहीं मिलने पर आज वह 50 फीट ऊंचा मंदिर पर चढ़ गया है। राजमिस्त्री पूर्णराम में बताया कि उसकी मजदूरी बाकी है जिसे पिछले 3 महीनों से राजू नायक नहीं दे रहा है। आज मंगलवार दोपहर 3 बजे तक ग्रामीण पूर्णराम से नीचे आने के लिए समझाइस कर रहे थे।