राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष के चलते वायद मंडल द्वारा हिन्दू सम्मेलन का निर्णय लिया गया है। शताब्दी वर्ष पर वायदा मंडल के वायद, डिंगाई, उन्दरा, चेंडा, कुंडली, हंजावा गांव की बैठक वायद रामदेव में हुई। जिसमें 1 फरवरी को हिन्दू सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया तथा बैठक में आयोजन समिति का गठन किया गया।