कहरा: गांधी पथ अंबेडकर छात्रावास से बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर रैली निकाली गई
Kahara, Saharsa | Apr 14, 2025 सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ अंबेडकर छात्रावास से बाबा साहब अंबेडकर जी की 134वी जयंती के अवसर पर रैली निकाली गई। बाबा साहब अंबेडकर की 134वी जयंती काफी हर्षोउल्लास से मनाई जा रही है। अंबेडकर छात्रावास से रैली निकाली गई जो वीर कुंवर सिंह चौक थाना चौक गांधी पथ रिफ्यूजी चौक महावीर चौक दहलान चौक शंकर चौक डीवी रोड होते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल पर जाकर समाप्त हुआ।