प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों के ग्राम प्रधान ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका सहायिका चयन प्रकिया में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मंगलवार को उपायुक्त हेमंत सती से समाहरणालय में मिलकर आवेदन दिया। जहां कई गांवों के ग्राम प्रधान ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका सहायिका चयन प्रकिया में स्थानीय महिलाओं को आरक्षण नहीं दिया जा रहा है जहां इसकी जांच होनी चाहिए।