डोगरी में रात 2 बजे तीन बदमाशों ने बुजुर्ग दंपत्ति को चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी, थाने में शिकायत
सतना कोलगवां थाना क्षेत्र के नईबस्ती डोंगरी निवासी बुजुर्ग रामकुशल कोरी ने रविवार को करीब 2 बजें थाने पहुंचकर शिकायत किया हैं कि, वही मोहल्ले के तीन बदमाश दबंग युवकों ने रात के 2 बजें शराब पीकर घर में आकर गाली गलौज दे रहे थे, और मेरे द्वारा माना करने पर चक्कू दिखाकर मारपीट और जान से मारने की धमकी दी हैं एवं धमकी देने वाले दबंग चुंटा कोरी, अतुल कोरी एवं एक