मांझी: बेंगलुरु में गैस रिसाव से हादसा, गुरदाहां गांव के पांच युवक झुलसे, दो की हालत गंभीर
Manjhi, Saran | Jan 9, 2026 मांझी थाना क्षेत्र के गुरदाहां गांव के पांच युवक बेंगलुरु में हुए एक दर्दनाक हादसे में बुरी तरह झुलस गए। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जिसमें दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में परिजनों के बीच चिंता का माहौल है। घायलों की पहचान बिट्टू खान ,अरबाज आलम, अन्नू कुमार, रोहित कुमार तथा मुजफ्फर आलम के रूप में हुई है।