शाहकुंड पहाड़ पर पिकनिक के मौके पर पर्यटकों से हुआ गुलजार। पिकनिक के मौके पर भागलपुर बांका मुंगेर जमुई से लोग आकर पहाड़ पर स्थित गिरवरनाथ मंदिर एवं मां बागेश्वरी मंदिर में पूजा पाठ कर पिकनिक मनाये। लगभग 15000 से 20000 लोग पिकनिक मनाने के लिए लोगपहुंचे।