चूरू: जिले में शीत लहर से बढ़ी सर्दी, मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया यलो अलर्ट, आंगनबाड़ी के दो पर 10 जनवरी तक अवकाश घोषित
चूरू जिले में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो चुका है। शीत लहर के असर से रात ही नहीं बल्कि दिन भी ठिठुरने लगे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार सुबह साढ़े 8 बजे जानकारी देते हुए बताया कि चूरू में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। शीत लहर के कारण आमजन को दिन के समय भी सर्दी का अहसास हो रहा है। जिले में सर्दी का यलो अलर्ट जारी किया गया है।