गांगड़तलाई: चोरड़ि स्कूल के पास नशे में चालक ने सामने से आ रहे वाहन को मारी टक्कर, पिता-पुत्र गंभीर घायल
चोरड़ी चौराहा स्थित स्कूल के पास नशे में वाहन चला रहे दिनेश मकवाना की लापरवाही से सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार दिनेश मकवाना ने चोरड़ी चौराहे पर तेज व अनियंत्रित वाहन चलाते हुए सामने से आ रहे वाहन को टक्कर मार दी।