किच्छा: सिरौली में एक ही संप्रदाय को निशाना बना रहा प्रशासन: बेहड़
विधायक तिलकराज बेहड़ ने आरोप लगाया कि सिरौली में प्रशासन एक वर्ग और संप्रदाय को निशाना बना रहा है, जबकि यहां की स्थिति अन्य विधानसभाओं जैसी ही है। उन्होंने कहा कि कॉलोनाइजर यहां कॉलोनियां काटकर बिना सुविधाएं दिए यूपी चले गए और इसके लिए प्राधिकरण व प्रशासन भी बराबर रूप से जिम्मेदार हैं। उनके खिलाफ भी निलंबन और एफआईआर की कार्रवाई होनी चाहिए।